* पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न
मुंगेर : पुरानी पुलिस लाइन लाल दरबाजा में रविवार को मुंगेर पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ. पर्यवेक्षक सीटीएस नाथनगर के राम निवास यादव एवं कौशलेंद्र यादव की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया.
चुनाव पूर्व कार्य व आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. आम सभा के उपरांत चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें सर्वसम्मति से अवर निरीक्षक संजीव कुमार को अध्यक्ष एवं जमालपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक मनीष कुमार को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया. जबकि कोतवाली थाना में तैनात अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सचिव बनाये गये.
इसके साथ ही अवर निरीक्षक कृष्ण चंद्र प्रसाद को संयुक्त सचिव एवं मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एएसआइ राधे श्याम पाठक को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया. चुनाव संपन्न होने के बाद उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने नव चयनित एसोसिएशन के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया.