जमालपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुक पेंशनधारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया बुधवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही. इस दौरान सर्वर डाउन रहने के कारण जहां धीमी गति से कार्य निष्पादन हो रहा था. वहीं भीड़ का आलम यह था कि कई महिलाएं गश खाकर गिर पड़ीं.
Advertisement
बायोमीट्रिक सत्यापन के दौरान गश खाकर गिरीं दो महिलाएं
जमालपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुक पेंशनधारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया बुधवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही. इस दौरान सर्वर डाउन रहने के कारण जहां धीमी गति से कार्य निष्पादन हो रहा था. वहीं भीड़ का आलम यह था कि कई महिलाएं गश खाकर गिर पड़ीं. सरकार ने किसी भी […]
सरकार ने किसी भी प्रकार का पेंशन हासिल करने वाले पेंशनधारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन आवश्यक घोषित किया है. जिसे लेकर प्रखंड कार्यालय में दिनभर पेंशनधारियों की भीड़ बनी रही.
परंतु इस बीच सर्वर डाउन रहने का खामियाजा पेंशनधारियों को उठाना पड़ा. बताया गया कि ई-लाभार्थी का सरवर डाउन रहने के कारण जहां दिनभर कार्य प्रभावित रहा. वहीं प्रखंड कार्यालय में एकमात्र थंब डिवाइस रहने के कारण भी पेंशनरों को परेशानी उठानी पड़ी.
पेंशनरों का कहना था कि प्रतिदिन यहां डेढ़ से दो सौ पेंशनर बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए पहुंचते हैं, परंतु अबतक यहां न तो काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है और न ही थंब डिवाइस की संख्या ही बढ़ाई गई है. जिसके कारण यहां बायोमेट्रिक सत्यापन में पूरा दिन गुजर जाता है. इसी क्रम में भीड़ के बीच की दो वृद्ध महिलाएं गश खाकर गिर पड़ीं.
थंब डिवाइस बढ़ाने का दिया गया भरोसा
इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि ई-लाभार्थी सरवर डाउन रहने के कारण परेशानी तो है, जिसे दूर करने के लिए एक से अधिक डिवाइस की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण पेंशनरों के बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए पंचायत में भी सेंटर चलाया जा रहा है, फिर भी पेंशनरों की संख्या कम नहीं हो रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement