मुंगेर : शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों का पद रिक्त है. जिसके कारण शिक्षा विभाग का काम-काज प्रभावित हो रहा है. विभागीय मामला जहां लंबित रह रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि कुछ माह पहले डीपीओ सुधीर कुमार का चयन बीपीएससी द्वारा एसडीपीओ के पद पर किया गया था.
Advertisement
अधिकारियों की कमी से जूझ रहा शिक्षा विभाग
मुंगेर : शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों का पद रिक्त है. जिसके कारण शिक्षा विभाग का काम-काज प्रभावित हो रहा है. विभागीय मामला जहां लंबित रह रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि कुछ माह पहले डीपीओ सुधीर कुमार […]
इसके बाद उन्होंने एसडीपीओ के पद पर योगदान दिया. जिससे उनका पद यहां रिक्त हो गया. अब डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान साक्षरता तथा लेखा एवं योजना पदाधिकारी निशांत किरण का पदस्थापन नवगठित विश्वविद्यालय सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में कर दिया गया. जिसके कारण यह पद भी रिक्त हो गया है. अब डीइओ दिनेश कुमार चौधरी के अलावा केवल एक डीपीओ स्थापना नरेंद्र कुमार ही यहां बच गये है.
जबकि दो नये पीओ मजहर हुसैन तथा धर्मेंद्र कुमार में से धर्मेंद्र कुमार का चयन सब रजिस्ट्रार पद पर हो गया. जिसके कारण उन्होंने अपनी सेवा छोड़ दी. इस प्रकार अधिकारियों की कमी के कारण विभागीय कार्य बाधित होकर रहा है. विदित हो कि विगत दिनों वेतन भुगतान सहित अन्य वित्तीय कार्यों के निष्पादन की प्रक्रिया सीएफएमएस पद्धति से शुरू की गयी है. इसमें तकनीकी त्रुटि के कारण अब तक सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है.
कहते है डीइओ
डीइओ दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग में अधिकारियों की कमी हो गयी है. जिसके कारण कार्य का अधिक बोझ है. इस संबंध में डीएम स्तर से विभाग से प्रतिनियुक्त अधिकारियों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement