मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम पुलिस ने दो डबल बैरल गन, एक अर्ध-निर्मित देशी पिस्तौल के अलावा कई कारतूस और हथियार के अन्य उपकरणों के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने सोमवार को बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत गुलजार पोखर, मकसपुर और टीकमपुर क्षेत्र में रविवार की देर शाम की गयी छापेमारी में दो डबल बैरल बंदूक, अर्ध-निर्मित देशी पिस्तौल के अलावा कई कारतूस और हथियार के अन्य उपकरणों के साथ चार अपराधियों रंजीत कुमार शर्मा, सीताराम साह, प्रहलाद महतो और मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि बरामद कारतूसों में 7.65 मिमी के 40 कारतूस, 12 बोर के दो कारतूस शामिल हैं. गौरव ने बताया कि इस सिलसिले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.