हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग रायपुरा चौक के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने ट्यूशन पढ़ने जा रही साइकिल सवार दो छात्रा को कुचल दिया. जिसमें स्नेहा कुमारी एवं नेहा कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी.
Advertisement
ईंट लदे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौत
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग रायपुरा चौक के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने ट्यूशन पढ़ने जा रही साइकिल सवार दो छात्रा को कुचल दिया. जिसमें स्नेहा कुमारी एवं नेहा कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे पीएचसी हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए स्नेहा […]
जिसे पीएचसी हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए स्नेहा को भागलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने रायपुरा-नजरी के बीच सड़क जाम कर विरोध जताया.
अमदाहा निवासी रामाकांत सिंह उर्फ राधे प्रसाद सिंह की 16 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी और राजाराम सिंह की पुत्री नेहा कुमारी अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने खड़गपुर जा रही थी.
जैसे ही दोनों रायपुरा चौक के समीप पहुंची कि विपरित दिशा से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा स्नेहा को कुचल दिया. जबकि दूसरी साईकिल पर सवार नेहा धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ट्रैक्टर का चालक छात्रा को धक्का मारने के बाद भागने का प्रयास किया.
लेकिन खाजेचक मोड़ के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए खड़गपुर पीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने स्नेहा की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गयी.
जबकि एक अन्य छात्रा नेहा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर दुर्घटना में छात्रा की मौत की सूचना के बाद आक्रोशित हो गये और नजरी-रायपुरा के बीच सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. साथ ही तेज रफ्तार वाहन परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
मृतक छात्रा की मां झकसी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. जाम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी लोगों को समझाने में कामयाब हुए और जाम को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement