लोकसभा चुनाव : नामांकन को लेकर जुटे थे समर्थक, तभी गिरा मधुमक्खी का छत्ता और फिर…

मुंगेर:बिहार के मुंगेरमें नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर से लेकर आस पास प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी थी. समाहरणालय के मुख्य गेट और गेट के बाहर सुरक्षा में जवान तैनात थे. जबकि, प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मुख्य गेट पर थी. तभी एका-एक समाहरणालय के गेट के पास एक पेड़ से मधुमक्खी का बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 9:31 PM

मुंगेर:बिहार के मुंगेरमें नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर से लेकर आस पास प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी थी. समाहरणालय के मुख्य गेट और गेट के बाहर सुरक्षा में जवान तैनात थे. जबकि, प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मुख्य गेट पर थी. तभी एका-एक समाहरणालय के गेट के पास एक पेड़ से मधुमक्खी का बड़ा छत्ता सीधे गेट पर आ गिरा. फिर क्या था मधुमक्खी लोगों पर टूट पड़ी.

सुरक्षा में तैनात जवान और लोग सड़कों पर ही लेट गये. जबकि, बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थिति भगदड़ जैसी हो गयी. आनन-फानन में समाहरणालय का दूसरा गेट खोला गया. जिसके बाद लोग उस गेट से आना-जाना शुरू कर दिया. घंटों मधुमक्खी मुख्य गेट पर मंडराती रही. इस कारण लोग उस होकर आने-जाने से परहेज करने लगे.

मंत्री ललन सिंह सहित पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मुंगेर : सोमवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कराने वालों की भीड़ लगी रही. राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. नामांकन को लेकर पूरे दिन किला परिसर में गहमागहमी बनी रही. वाहनों का काफिला और समर्थकों की भीड़ से किला परिसर खचाखच भरा रहा.

कुल पांच प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा को सौंपा. नामांकन कराने वालों में राज्य के जल संसाधन राज्य मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एनडीए की ओर से जदयू पार्टी से नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि, बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के मलाही टोला नयागांव निवासी दीना साव ने स्वतंत्र प्रत्याशी का परचा भरा.

शेखपुरा के कृष्ण मुरारी कुमार ने जन अधिकार पार्टी, बाढ़ के सार्वोदय पासवान ने संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी और जमालपुर केशोपुर निवासी विकास कुमार आर्य ने एसयूसीआइ (कम्यूनिष्ट) पार्टी से नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस पार्टी से तथा प्रणव कुमार एवं अंजली देवी ने नामांकन कराया है.

ललन सिंह का प्रस्तावक बने मंत्री शैलेश
एनडीए से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नामांकन में जन सैलाब उतर गया. हजारों समर्थकों के साथ दिलीप बाबू धर्मशाला से नामांकन जुलूस निकला. जिसमें राज्य के कई मंत्री, सांसद व विधायकों ने भाग लिया. राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री सह जमालपुर विधायक शैलेश कुमार ललन सिंह के प्रस्तावक बने. ललन सिंह के नामांकन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह, श्रम मंत्री विजय सिन्हा, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, एमएलसी नीरज कुमार, संजय प्रसाद सिंह, बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमसी, पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन मुख्य रूप से शामिल हुए.