रेल इंजन कारखाना जमालपुर में प्रतिवर्ष बनेगा 10 हजार वैगन : महाप्रबंधक
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर को 140 करोड़ का वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है.
140 करोड़ रुपये की लागत से कारखाना में बन रहा नया शेड
जमालपुर. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर को 140 करोड़ का वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है. इस राशि से जमालपुर कारखाना में नया शेड का निर्माण किया जाएगा. जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस नए शेड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जमालपुर कारखाना में प्रतिवर्ष 10 हजार वैगन का निर्माण होगा.कारखाना निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कारखाना में वैगन के आने जाने के लिए जो फ्रेट यार्ड की जरूरत थी. उसको उन्होंने रिव्यू किया है. आरंभिक चरण में रेल इंजन कारखाना जमालपुर प्रतिवर्ष 800 वैगन तैयार करेगा. इस नए शेड के निर्माण के बाद यह संख्या 10 हजार से अधिक हो जाएगी. कारखाना में टावर वैगन का निर्माण हो रहा है. टावर कार बनाया जा रहा है. कारखाना में 20 के करीब टावर वैगन बनाने की प्रक्रिया जारी है. 140 टन क्रेन बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ जमालपुर जैक का भी निर्माण किया जा रहा है. साथ ही रेल इंजन कारखाना जमालपुर लोको का ओवरहालिंग कर रहा है. रेलवे में वैगन का डिमांड बढ़ रहा है. पूरे ईस्टर्न रेलवे में वैगन का पीओएच केवल जमालपुर में होता है. जमालपुर में नए टाइप का वैगन भी बन रहा है. जमालपुर ने मल्टीपरपज वैगन बनाना अभी शुरू किया है. जमालपुर ने टैंक वैगन बनाना भी शुरू किया है. साथ ही गार्ड वैन बना रहा है.
उन्होंने कहा कि जमालपुर में एक डॉक प्लेटफार्म है. जिसका एक्सटेंशन किया जा रहा है. इस एक्सटेंशन के साथ ही मुंगेर की तरफ जाने वाली जो ट्रेन अभी आठ कोच के साथ चलती है. वह ट्रेन 12 कोच के साथ चलेगी. उसका यार्ड री-मॉडलिंग भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जो कुछ यात्री ट्रेन के रैक लगी रहती है. उसके लिए कोचिंग पिट तैयार हो रहा है. महाप्रबंधक ने कहा कि जमालपुर में फिलहाल 175 टन क्रेन निर्माण का कार्य संभव नहीं है, क्योंकि अभी तक 175 टन क्रेन की डिजाइन नहीं आई है. जब आएगी तब जमालपुर वर्कशॉप का इतना अनुभव है कि इस काम में जमालपुर रेल कारखाना को बगैर शामिल किए हुए 175 टन क्रेन का निर्माण कार्य रेलवे में संभव नहीं होगा. मौके पर मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित कई वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
