बरहरवा से जमालपुर होते हुए किऊल तक बिछेगी तीसरी व चौथी रेल लाइन : जीएम
जमालपुर से भागलपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है.
भागलपुर से जमालपुर तक चौथी लाइन बिछाने का सर्वे कार्य जारी
जमालपुर. जमालपुर से भागलपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वहीं अब जमालपुर से भागलपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शनिवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को दी.उन्होंने बताया कि बरहरवा से किऊल तक तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी. तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि जमालपुर से मुंगेर रेल दोहरीकरण का मामला पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में आता है. जमालपुर और किऊल रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का लोकेशन सर्वे का सैंक्शन हो चुका है. उसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द ही रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी. वहीं जल्द ही खाना गुमानी से जो दो लाइन है, वह चार लाइन में कंवर्ट हो जाएगा. बरहरवा से लेकर भागलपुर तक की तीसरी और चौथी लाइन बिछाने के कार्य का डीपीआर तैयार कर लिया गया है, बांकी का सर्वे चल रहा है.
महाप्रबंधक ने कहा कि अभी रेलवे में डीजल लोको और इलेक्ट्रिक लोको चल रहा है. डीजल शेड जमालपुर में 51 लोको इलेक्ट्रिक के हैं. वर्तमान तक जमालपुर लोको शेड को 91 लोको उपलब्ध है. जिसमें इलेक्ट्रिक लोको और डीजल लोको दोनों शामिल है. उन्होंने कहा कि डीजल लोको शेड में आवश्यकता पड़ने पर लोको की संख्या में वृद्धि कर दी जाएगी. जमालपुर लोको शेड को भी कुछ राशि उपलब्ध करायी गयी है, ताकि वहां इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने कहा कि जमालपुर स्थित रेल इंजन कारखाना का भविष्य उज्जवल है. जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी जल्द ही विस्तारीकरण किया जाएगा. मौके पर मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
