अवैध रूप से चल रहे आरा मिल ध्वस्त, मशीन व लकड़ी जब्त
तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में शनिवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को ध्वस्त कर दिया.
तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में शनिवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. वन प्रमंडल मुंगेर के रेंजर रोबिन आनंद के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में आरा मिल में लगी मशीन, लकड़ी सहित अन्य सामग्री को जब्त की गयी. इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा रहा. वन विभाग के छापामारी दस्ता प्रमुख गंगटा के फोरेस्टर रवि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद टीम लखनपुर पहुंची. जहां अवैध रूप से संचालित आरा मिल में स्थापित मशीनें, लकड़ी और अन्य सामग्री को जब्त किया गया. इसके बाद सभी उपकरणों को जेसीबी से उखाड़कर वन प्रक्षेत्र खड़गपुर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मिल संचालक शाहबाज के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि आरा मील कुछ महीनों से संचालित हो रही थी. वन विभाग की टीम के अनुसार जहां कहीं भी अवैध से लकड़ी की कटाई के लिए आरा मील संचालित की जायेगी, वैसे मिल को चिह्नित कर वन विभाग की अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में वनपाल चितरंजन कुमार, रवि कुमार, संजीत सुमन सहित तारापुर पुलिस भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
