बेगूसराय व वैशाली इलेवन ने मैच जीत क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

हिंदुस्तान कर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को पोलो मैदान में हुआ.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 6, 2025 8:38 PM

मुंगेर. हिंदुस्तान कर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को पोलो मैदान में हुआ. जिसका उद्घाटन महापौर कुमकुम देवी, डॉ अभिजीत, डॉ सुभाष चंद्र, साकेत रंजन, हरवीत सिंह और राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. बेगूसराय व वैशाली ने जीत दर्ज कर अपना स्थान क्वार्टर फाइनल में सुरक्षित कर लिया. टूर्नामेंट 6-6 ओवर का टेनिस बॉल से खेला गया. पहला मुकाबला बेगूसाराय बनाम ली स्पोर्ट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें बेगूसराय की टीम एक रन से विजयी रही. मनजीत कुमार मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मुकाबले में वैशाली ने ली सपोर्टिंग को हराया, जबकि तीसरे मैच में वैशाली ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. चौथे मुकाबले में ली स्पोर्टिंग ने नो स्पोर्टिंग को हराया. जबकि पांचवें मुकाबले में बेगूसराय ने ली स्पोर्टिंग को हराया. इस तरह बेगूसराय और वैशाली ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अंपायर की भूमिका राजस्थान के मो रफी, पश्चिम बंगाल के मो अरशद अली, अरुण कर्मकार (बंगाल) और एम प्रमाणिक (बंगाल) ने अपनी सेवाएं दी. खेल को सफल बनाने में आयोजन समिति के सुमित अग्रवाल, चंदन शर्मा, गौरव कुमार, शिवम कुमार, अरविंद कुमार, दीपक गौरव कुमार, बृजेश कुमार और विश्वजीत यादव की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है