गंगटा जंगल में लगा महाजाम, कई यात्रियों की छूटी ट्रेनें

राष्ट्रीय राजमार्ग-333 पर शनिवार को गंगटा मोड़ से मुंगेर सीमा तक लगभग 12 किलोमीटर सिंगल लेन वाले जंगल क्षेत्र में भारी जाम लगा रहा.

By ANAND KUMAR | December 6, 2025 7:21 PM

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-गंगटा-जमुई-मुंगेर सीमा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-333 पर शनिवार को गंगटा मोड़ से मुंगेर सीमा तक लगभग 12 किलोमीटर सिंगल लेन वाले जंगल क्षेत्र में भारी जाम लगा रहा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और वाहन रेंगते रहे.

बताया जाता है कि लंबे समय से सिंगल लेन होने के कारण वाहन चालक संकरे हिस्से से वाहन को सड़क से नीचे उतरने से कतराते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती रहती है. शनिवार को भी दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

इस मार्ग पर प्रतिदिन लगता है जाम

जाम के कारण खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र से जमुई रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्री बुरी तरह फंस गए और कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. यात्री नंदन कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार और वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मार्ग से जमुई जाना अब बेहद कठिन हो गया है. प्रतिदिन जाम लगता है, लेकिन अबतक सड़क चौड़ीकरण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

वहीं इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो गया है और जल्द ही इस मार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क के लिए डीपीआर तैयार कर भेज दी गयी है तथा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चौड़ीकरण जल्द शुरू नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है