मेला में स्कूली बच्चों ने रचनात्मक कौशल का किया प्रदर्शन, प्रिंस रहे अव्वल
प्रखंड क्षेत्र के ललिता स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रमनकाबाद में शनिवार को वर्ग एक से पांच तक के छात्रों के बीच निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया.
ललिता स्मारक उच्च विद्यालय रमनकाबाद में नवाचार का प्रदर्शन, तीन प्रतिभागी रहे सर्वश्रेष्ठ
हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के ललिता स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रमनकाबाद में शनिवार को वर्ग एक से पांच तक के छात्रों के बीच निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. मेले में सीआरसी अंतर्गत सभी विद्यालयों से एक-एक प्रतिभागी ने भाग लिया और अपने-अपने शैक्षिक सामग्री मॉडलों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया. मेले में बीडीओ सह बीईओ प्रियंका कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.मेला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों के मॉडल का अवलोकन बीडीओ, व्याख्याता पप्पू हरिजन, संचालक इरफान आलम और समन्वयक कपिलदेव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान मध्य विद्यालय कठौतिया मुशहरी के प्रिंस राज चौहान ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय खैरा पुरवारी टोला की कुमारी दीपशिखा और तृतीय स्थान मध्या विद्यालय भलुआकोल के राहुल कुमार को मिला. मौके पर बीडीओ ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक टीएलएम आधारित शिक्षण पद्धति को विद्यालयों में नियमित रूप से लागू करें और बेहतर शिक्षण के लिए स्वयं भी सतत स्वाध्याय करें. व्याख्याता ने भी मेला की उपयोगिता और शैक्षिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर मंजू कुमारी, सिंधु कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
