मोबाइल हैक कर जमालपुर के व्यवसायी के बैंक खाते से उड़ाये 5.50 लाख रुपये
साइबर फ्रॉड ने जमालपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला निवासी राजीव रंजन का एपीके फाइल के माध्यम से मोबाइल हैक कर खाते से 5.50 लाख रूपये उड़ा लिये.
मुंगेर. साइबर फ्रॉड ने जमालपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला निवासी राजीव रंजन का एपीके फाइल के माध्यम से मोबाइल हैक कर खाते से 5.50 लाख रूपये उड़ा लिये. पीड़ित ने इसको लेकर साइबर थाना में साइबर अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर रुपये वापस कराने की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि चार दिसंबर की दोपहर उसके व्हाटसएप नंबर पर साइबर ठग के मोबाइल से एक एपीके मैसेज एवं लिंक भेजा. जैसे ही उसने एपीके फाइल खोला, उसका मोबाइल साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. जिसके बाद मोबाइल नंबर से जुड़े एचडीएफसी जमालपुर शाखा, एक्सिस बैंक जमालपुर, यूको बैंक जमालपुर, एसबीआइ मुंगेर ब्रांच, केनरा बैंक मुंगेर ब्रांच से पांच लाख 50 हजार रुपए की निकासी कर ली. पीड़ित तत्काल 1930 पर कई बार काल कर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद साइबर थाने में लिखित शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
