19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल हुआ अमंगल, चीत्कार से दहला मुंगेर

* घर में वाहन घुसा, फसल रखवाली में युवक की गयी जान, दहेज के लिए जिंदा जलाया* अनियंत्रित वाहन घर में घुसा, पांच घायलमुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग शिवनगर गांव के समीप एक अनियंत्रित वाहन घर में घुस गया. वाहन की चपेट में आने से चार मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. जबकि ग्रामीणों […]

* घर में वाहन घुसा, फसल रखवाली में युवक की गयी जान, दहेज के लिए जिंदा जलाया
* अनियंत्रित वाहन घर में घुसा, पांच घायल
मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग शिवनगर गांव के समीप एक अनियंत्रित वाहन घर में घुस गया. वाहन की चपेट में आने से चार मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. जबकि ग्रामीणों की पिटाई में चालक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. कासिम बाजार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जबकि वाहन को अपने कब्जे में कर लिया.

प्राप्त समाचार के अनुसार भुनेश्वर यादव के मकान में डॉ ओमप्रकाश का क्लिनिक चलता है. मंगलवार को क्लिनिक बंद रहने के कारण चार – पांच मासूम बच्चे क्लिनिक के आगे खेल रहे थे. तभी मुंगेर की ओर से आ रही मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गया है और भुनेश्वर यादव के घर में घुस गया. वहां पर खेल रहे शंभु महतो की 4 वर्षीय पुत्री इंदिरा कुमारी, 3 वर्षीय पुत्र प्रभु कुमार, मनोज महतो के 5 वर्षीय पुत्र बॉबी एवं सिकंदर महतो के 5 वर्षीय पुत्र पिंटु कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये.

स्थानीय लोगों ने जहां वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं चालक लखीसराय जिले के मैदनी चौकी नवटोलिया निवासी कारेलाल यादव की जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही कासिम बाजार पुलिस पहुंची और चालक को भीड़ से बचाया. चालक सहित सभी बच्चों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय पिंटु कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि एक तो क्लिनिक बंद था और दूसरी तरफ वाहन पर कोई यात्री सवार नहीं था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है जो बिना नंबर के है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

* आम के लिए की चाचा व दादी की हत्या
हवेली खड़गपुर : गंगटा सहायक थाना क्षेत्र के जमघट गांव में सोमवार की देर रात जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने सगे चाचा और दादी की हत्या कर दी. दोहरे हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी नवीन चन्द्र झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

मिली जानकारी के अनुसार जमघट निवासी 55 वर्षीय सुरेन्द्र यादव अपने विवादित जमीन पर लगे आम के पेड़ से आम तोड़ना चाह रहा था. जिसका प्रतिरोध उसके भतीजे द्वारा किया गया. मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. भतीजा अनिल यादव, विकास यादव समेत चार-पांच रिश्तेदारों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटने के बाद सुरेंद्र यादव को गमछा से गला दबा कर नृसंस हत्या कर दी.

इस दौरान उन युवकों ने अपनी दादी जगदंबिया देवी उम्र-75 वर्ष की भी धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी. सुरेन्द्र की पत्नी शोभा देवी की भी पिटाई की गयी. जिससे वह घायल हो गयी. उसका इलाज कराया जा रहा है. जगदंबिया देवी के शव को घर के पास ही पुआल के ढ़ेर में छुपा दिया था. जिसे मंगलवार की सुबह पुलिस द्वारा बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक सुरेन्द्र के शव को आम के बगीचे से देर रात ही बरामद कर ली थी. परंतु पोते द्वारा मौत के घाट उतारी गई दादी के शव को पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह पुआल के ढ़ेर से बरामद किया.

घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में एसपी नवीन चन्द्र झा, प्रभारी डीएसपी विद्यासागर, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, गंगटा सहायक थानाध्यक्ष शंभु पासवान, टेटियाबंबर थानाप्रभारी कुमार सन्नी एवं सैप के जवानों ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया.

वहीं इस दोहरे हत्याकांड के बाद हत्यारा फरार हो गया. गंगटा सहायक थाना में मृतक सुरेन्द्र की पत्नी शोभा देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.

* घटना के बाद दहशत
हवेली खड़गपुर : सोमवार की देर शाम गंगटा सहायक थाना क्षेत्र के जमघट गांव में दोहरे घटना के बाद ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त है. आसपास के पड़ोसी भी अपने घरों में दुबके हैं. लोग घटना के बाद मुंह खोलने को तैयार नहीं है. एसपी नवीन चन्द्र झा ने जब टेटियाबंबर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी को ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी लेने की बात कही तो ग्रामीण पीछे खिसकने लगे. हालांकि पुलिस को कुछ ग्रामीणों से बाद में घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी मिली.

* दहेज के लिए ससुराल वालों ने नेहा को जिंदा जलाया
हवेली खड़गपुर : महज एक मोटर साइकिल के लिए दहेज लोभियों ने नेहा को जिंदा जला डाला. घटना खड़गपुर थाना क्षेत्र के तिलोकनचक पुरुषोत्तमपुर गांव का है. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. प्राप्त समाचार के अनुसार तिलोकनचक निवासी हरेश्वर सिंह के पुत्र सुबोध सिंह की शादी से दो वर्ष पूर्व नयारामनगर थाना निवासी नवल किशोर सिंह की पुत्री नेहा कुमारी के साथ हुई थी.

सोमवार की देर रात नेहा के जलने की समाचार के बाद मायके के लोग जब तिलोकनचक पहुंचे तो ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार थ़े मामले की जानकारी मिलने के बाद शामपुर सहायक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने घटनास्थल पर पहूंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि हत्या दहेज प्रताड़ना से जुड़ा है.

इधर पुलिस ने मृतका के जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी पल्लव ने बताया कि मृतका की मां रानी देवी ने थाने में आवेदन देकर ससुर हरेश्वर सिंह, पति सुबोध सिंह, देवर मुकेश सिंह, लालमुनी देवी और चांदनी कुमारी के विरूद्घ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं किये जाने पर नेहा को जलाकर मार डालने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें