गोलू को घर से बुला ले गया, फिर हत्या कर शव को कर दिया गायब
Advertisement
युवक का अपहरण, मां ने कहा कर दी बेटे की हत्या
गोलू को घर से बुला ले गया, फिर हत्या कर शव को कर दिया गायब मुंगेर : वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी विजय यादव का पुत्र रविश यादव उर्फ गोलू यादव का अपहरण कर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. शनिवार को लालदरवाजा के दो युवक उसे घर से बुला कर ले […]
मुंगेर : वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी विजय यादव का पुत्र रविश यादव उर्फ गोलू यादव का अपहरण कर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. शनिवार को लालदरवाजा के दो युवक उसे घर से बुला कर ले गये थे. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. गोलू की मां सविता देवी ने वासुदेवपुर ओपी में आवेदन देकर अपने पड़ोसी रामचंद्र यादव सहित अन्य पर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसकी जमीन पर कब्जा को लेकर गोलू की हत्या कर दी गयी है.
सविता देवी ने वासुदेवपुर ओपी में दिये आवेदन में कहा है कि दसवीं पूजा शनिवार की रात लगभग 8 बजे लालदरवाजा निवासी ओपी यादव का पुत्र सन्नी कुमार यादव एवं लाल बहादुर यादव का पुत्र हारो कुमार यादव मेरे बेटे को बुला कर पूजा देखने के लिए ले गया. रात लगभग 12 बजे में सन्नी ने 7541965679 से फोन किया. चाची सब कुछ ठीक-ठाक है. मैंने कहा कि देखना बेटा रामचंदर यादव, आशीष यादव बाहर हैं. मेरे बेटे के साथ कुछ गलत न कर दे. जिस पर सन्नी ने कहा कि मेरे रहते गोलू को कुछ नहीं होगा.
रात भर गोलू वापस नहीं आया, तो हमलोग परेशान हो गये. मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा. रविवार की सुबह सूचना मिली कि बगचपड़ा शिव मंदिर के समीप खून गिरा हुआ है. लगता है किसी को मार कर घसीट कर गंगा में फेंक दिया गया है. मुझे आशंका है कि पूर्व की दुश्मनी एवं केस उठाने को लेकर रामचंद्र यादव, अशीष यादव, मिथुन यादव, मुन्ना यादव, सन्नी यादव ने मिल कर मेरे बेटे का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया है. महिला ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद रामचंद्र यादव ने मुझे धमकी दी थी कि केस उठा लो और घर छोड़ कर भाग जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
1 जनवरी 2017 को गोलू को मारी गोली : पहली जनवरी 2017 को शेरपुर में बाइक सवार तीन युवकों ने गोलू यादव को गोली मार जख्मी कर दिया था. गोलू की मां के बयान पर तीन ग्रामीणों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया था. उसमें जमीन विवाद व जान मारने की धमकी की बात कही थी.
कहते हैं ओपी अध्यक्ष
वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मृतक की मां सविता देवी के आवेदन पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस रविश उर्फ गोलू की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement