23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को लेकर दो गुटों में झड़प, चली गोलियां

मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज के समीप खुले एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं पर अपना इंप्रेशन जमाने के लिए छात्रों एवं रोड छाप मंजनुओं की भिड़ंत होना आम बात हो गयी है. मंगलवार को भी कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों ने गोलीबारी की. एक गुट अपने कुछ सहयोगी के साथ कोचिंग […]

मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज के समीप खुले एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं पर अपना इंप्रेशन जमाने के लिए छात्रों एवं रोड छाप मंजनुओं की भिड़ंत होना आम बात हो गयी है. मंगलवार को भी कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों ने गोलीबारी की. एक गुट अपने कुछ सहयोगी के साथ कोचिंग पहुंचा. हवा में तीन-चार चक्र गोलियां चलायी. इस कारण कॉलेज रोड में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पर वासुदेवपुर पुलिस भी पहुंची. लेकिन तब तक गोली चलाने वाले युवक फरार हो चुके थे.

प्राप्त समाचार के अनुसार, एक छात्रा पर दो लड़के फिदा हो गये. कोचिंग में लड़का-लड़की सभी एक साथ पढ़ते हैं. सोमवार को लड़की पर इंप्रेशन जमाने को लेकर दो छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. एक गुट ने मोटर साइकिल से कोचिंग पहुंच कर एक चक्र गोली चलायी. मामला उस दिन तो रफा-दफा हो गया. लेकिन मंगलवार को पुन: छात्रों के दूसरे गुट के तीन युवक मोटर साइकिल से कोचिंग के पास पहुंचा. उस समय कॉलेज एवं कोचिंग का समय था और कॉलेज रोड में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगा था.
इसी दौरान लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल से पहुंचे युवकों ने पिस्तौल से हवा में दो-तीन चक्र गोलियां चलायीं और भाग निकले. गोलीबारी से कॉलेज मार्ग में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि कुछ ही मिनटों में वासुदेवपुर ओपी प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. कुछ राहगीरों ने गोलीबारी होने की बात पुलिस को बतायी. लेकिन न तो कोचिंग संचालक कुछ बोलने को तैयार हुए और न ही छात्र-छात्राएं ही कुछ बताने को तैयार थीं. ओपी प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है. इधर एक स्थानीय नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोलीबारी करने के बाद भाग रहे युवकों की तस्वीर कैद हुई है. अगर पुलिस जांच करे, तो गोलीबारी में शामिल युवकों की शिनाख्त संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें