सेवायन नर्सिंग होम. परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
किशोरी की मौत के बाद तोड़फोड़
सेवायन नर्सिंग होम. परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप घटना के बाद नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक व स्टाफ फरार मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम सिनेमा स्थित सेवायन नर्सिंग होम में गुरुवार को इलाज के दौरान एक किशोरी की मौत हो गयी़ इसके बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप […]
घटना के बाद नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक व स्टाफ फरार
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम सिनेमा स्थित सेवायन नर्सिंग होम में गुरुवार को इलाज के दौरान एक किशोरी की मौत हो गयी़ इसके बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जम कर तोड़फोड़ की़ वहां के स्टाफों तथा परिजनों के बीच देर तक झड़प भी हुई़ स्थानीय थाना पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया़
सदर प्रखंड के मय दरियापुर निवासी निवास चौधरी ने बताया कि उसके भाई सुभाष चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी को सुबह लगभग 10 बजे पेट में काफी दर्द होने लगा़ जिसके बाद सोनी को इलाज के लिए सेवायन नर्सिंग होम में दोपहर 12:30 बजे भरती कराया गया़ चिकित्सक के सलाह पर सोनी का अल्ट्रासाउंड के अलावे भी और कई जांच करवाये गये़ जिसके बाद बेहतर इलाज के नाम पर उसे आईसीयू में भरती कर दिया गया़ शाम लगभग 5 बजे आईसीयू के स्टाफ ने उसे बताया कि सोनी की हालत ठीक नहीं है, उसे इलाज के लिए पटना ले जाना होगा़ किंतु परिजनों ने जैसे ही सोनी को देखा तो वह मृत पड़ी थी़
परिजनों का कहना था कि सोनी को पहले से कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी, उसकी मौत नर्सिंग होम में चिकित्सकों द्वारा की गयी लापरवाही के कारण हुई है़ नर्सिंग होम के स्टाफों ने अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए उसे पटना ले जाने को कहा़ इसी बात से आक्रोशित हो कर परिजन काफी आक्रोशित हो गये तथा नर्सिंग होम में जम कर तोड़फोड़ की़ सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया़ घटना के बाद नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक व स्टाफ फरार हो गये़
मुंगेर : शहर का सेवायन नर्सिंग होम गुरुवार को उस वक्त पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब इलाज के दौरान ही एक किशोरी की मौत हो गयी़ आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही तथा बेवजह दिन भर मरीज को रोके रहने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की़ इसके बाद वहां पर मौजूद चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग निकले़ इस घटना के बाद एक बार फिर से निजी नर्सिंग होम में मिलने वाली बदहाल सेवा की पोल खुल गयी. सदर प्रखंड के मय दरियापुर निवासी निवास चौधरी ने बताया कि पेट में दर्द होने के कारण उसकी भतीजी सोनी कुमारी को दिन के 12:30 बजे ही सेवायन में भरती कराया गया था, जहां चिकित्सक ने बताया कि अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है़ सोनी को भरती करने के बाद उसका अल्ट्रासाउंड, इसीजी सहित अन्य कई प्रकार के जांच करवाये गये़ जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि सोनी को आइसीयू में भरती करना होगा़ इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक से कहा कि यदि ज्यादा परेशानी है तो मरीज को रेफर कर दिया जाये, ताकि इसे किसी अन्य हायर सेंटर में इलाज के लिए ले जाया जा सके़ पर चिकित्सक ने कहा कि ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, पर शाम के पांच बजते ही अचानक सोनी को पटना रेफर किया गया तो संदेह होने लगा़ निवास चौधरी ने बताया कि जब उन्होंने सोनी को आइसीयू में जा कर देखा तो वह बेड पर मृत पड़ी हुई थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement