मुंगेर : निगम प्रशासन की उदासीनता व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मुंगेर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. एक ओर सड़क को जहां इसे खोद कर बरबाद कर दिया गया है, वहीं दूसरी और यातायात पुलिस ने समतल सड़क पर बोर्ड लगा कर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है. इससे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कस्तूरबा वाटर वर्क्स चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पास की फर्नीचर दुकान में बैठ कर मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं. चौक पर जाम में लोग परेशान रहते हैं.
Advertisement
समतल सड़क पर बोर्ड, गड्ढों से चलते हैं राहगीर
मुंगेर : निगम प्रशासन की उदासीनता व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मुंगेर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. एक ओर सड़क को जहां इसे खोद कर बरबाद कर दिया गया है, वहीं दूसरी और यातायात पुलिस ने समतल सड़क पर बोर्ड लगा कर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है. इससे आम राहगीरों […]
यातायात बदहाल
मुंगेर शहर की अधिकांश सड़कें यूं तो पेयजलापूर्ति के नाम खोद डाली गयी हैं, जो चलने लायक नहीं है. लेकिन कस्तूरबा वाटर वर्क्स मोड़ पर यातायात व्यवस्था बदहाल है. कस्तूरबा मोड़ से बड़ी बाजार की यात्रा राहगीरों के लिए दुखदायी हो गया है. यह मार्ग डॉक्टर गली के रूप में भी प्रसिद्ध है. सुबह आठ बजे से रात के दस बजे तक इस मार्ग में आम राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है. सबसे अधिक रोगी और उनके परिजन को परेशानी हो रही है. क्योंकि कस्तूरबा मोड़ के समीप यातायात को लेकर जो पुलिस का बोर्ड लगा है. वह सड़क के समतल भाग में लगा है और वाहन को टूटे भाग से आना-जाना पड़ता है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे. यदि यातायात व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस अपने कर्तव्य का ठीक से निर्वहन नहीं कर रही है, तो कार्रवाई की जायेगी.
व्यवस्था से खिन्न दिखे लोग
वसूली रह गया है काम
जमालपुर से ऑटो पर एक मरीज लेकर आ रहे लोगों ने कहा कि मुंगेर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. आज तक मैंने देखा था कि जहां गड्ढा है वहां पुलिस बोर्ड लगा कर राहगीरों को आगाह करती है. लेकिन यहां तो समतल सड़क पर पुलिस बोर्ड लगा कर राहगीरों को गड्ढों में चलने पर मजबूर किया जा रहा है. मोटर साइकिल सवार राहुल ने कहा कि मुंगेर में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. मोटर साइकिल वालों को पकड़ कर पैसा वसूलने तक ही पुलिस का काम रह गया है. यह सब कौन देखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement