Motihari: समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों की हड़ताल जारी
समाहणालम संवर्ग के कर्मियों की हड़ताल सोमवार को 10वें दिन भी जारी रही.
Motihari: मोतिहारी-समाहणालम संवर्ग के कर्मियों की हड़ताल सोमवार को 10वें दिन भी जारी रही. कर्मचारी पूरे दिन धरना पर बैठे रहे और मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन पर डटे रहने का आह्वान करते रहे. हड़ताल के कारण विभागीय कार्य प्रभावित रहा. गठित उड़नदस्ता दल प्रखंड अंचल कार्यालयों का भ्रमण कर पूरी जानकारी लेता रहा. इस दौरान संघ के सदस्य सुरेश राम के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर रोहित कुमार,जिला सचिव अनुराग कुमार,जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी,विनय कुमार पांडेय,विकास कुमार शशि भूषण कुमार,प्रवीण कुमार,अभिषेक कुमार,सुजीत कुमार,विनीत कुमार,हैदर अली,श्याम सुंदर, जय किशोर साथी,विकास कुमार,निशीथ रंजन,अभिषेक कुमार,मनोरंजन कुमार,मनीष कुमार,अम्बर रेजा, आशीष कुमार, प्रताप झा,आलोक कुमार,बबलू कुमार,मुन्ना कुमार सिंह कुशवाह,सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
