अटल जयंती पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह, विधायक ने किया उद्घाटन
प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कोटवा. प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कल्याणपुर के भाजपा विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में विधायक ने पंडित अटल बिहारी बाजपेई के देश हीत में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा, सड़क, रोजगार, किसान और मजदूरों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक पहल की. उनके कार्यकाल में देशभर में सड़कों का जाल बिछा तथा मध्यान्ह भोजन, अंत्योदय योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं शुरू की गईं. जिला मंत्री हिमांशु सिंह उर्फ गोपू सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के सर्वमान्य नेता थे, जिनकी कथनी और करनी में पूर्ण समानता थी. मंडल प्रभारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जिनकी वाणी में विद्वता और जिनके विचारों में राष्ट्रभाव झलकता है, कार्यक्रम को जय राम सिंह, जय शंकर सिंह, सुभाष कुशवाहा, प्रमोद कुमार, केशवम सिंह, सत्येंद्र सहवाग, प्रभुणंदन पटेल सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शशि रंजन सहनी ने की, जबकि संचालन नवल किशोर भगत ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
