Motihari news :आगे और कड़ी मेहनत कर लहरायें सफलता का परचम : डीएम

छात्र-छात्राओं से आगे और कड़ी मेहनत करने की अपील करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा है कि सफलताएं जरूर मिलेंगी.

By INTEJARUL HAQ | April 4, 2025 5:05 PM

Motihari news :मोतिहारी. छात्र-छात्राओं से आगे और कड़ी मेहनत करने की अपील करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा है कि सफलताएं जरूर मिलेंगी. आप लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते हैं तो सफलता का परचम जरूर लहरायेंगे. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में वर्ष 2025 में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए सफलता के कई अहम टिप्स दिये और उसपर अमल करने की नसीहत दी.

कहा कि बच्चों की यह सफलता बच्चों के लिए, उनके अभिभावक के लिए एवं पूरे जिला के लिए गर्व का विषय है और जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग भी बच्चों की सफलता से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बच्चों से कहा कि आप लोगों ने स्वयं को प्रूफ किया है और अपने लिए जो स्टैंडर्ड स्थापित किया है उसे भविष्य में भी कायम रखेंगे. आगे कठिन चुनौतियां मिलेगी जिसे हर हाल में पार कर सफल होकर अपने माता-पिता, पूरे समाज जिला और राज्य का नाम रौशन करेंगे. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिन बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है ये सुविधा विहीन हैं और अपनी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त की है.

इन बच्चाें को किया गया सम्मानित

जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उसमें मैट्रिक की परीक्षा में पूरे जिला में अव्वल आने वाले आदित्य कुमार, जिन्होंने 500 अंक की परीक्षा में 486 अंक प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर काव्यांश कुमार ने 481 अंक तथा तृतीय स्थान पर कीर्ति कुमारी ने 477 अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंटर की परीक्षा में कला संकाय में जिले में तनु कुमारी, श्रुति कुमारी एवं रवि कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में शालिनी श्री, सुहानी कुमारी, गुनगुन कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं साइंस स्ट्रीम में विशाल कुमार, प्रीति कुमारी एवं सुशील कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है