Motihari: कर्ज से मुक्ति की मांग को ले महिलाओं ने दिया धरना

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के बिहार राज्य व्यापी आह्वान पर महिलाओं ने बुधवार को कचहरी कचहरी चौक पर धरना दिया.

By INTEJARUL HAQ | August 13, 2025 7:16 PM

Motihari: मोतिहारी. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के बिहार राज्य व्यापी आह्वान पर महिलाओं ने बुधवार को कचहरी कचहरी चौक पर धरना दिया. एपवा की संयोजक शबनम खातून ने महिलाओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से मुक्ति दिलाने की मांग सरकार से की. कहा कि फाइनेंस कंपनियों के बढ़ते ब्याज दर से महिलाएं काफी परेशान हैं और अपना घर छोड़ पलायन कर रही हैं. माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के बढ़ते ज़ुल्म पर रोक लगाया जाय तथा सभी पंचायतों व शहरों में सरकारी बैंक खोल कर 2 प्रतिशत सालाना दर ब्याज पर 2 लाख तक का कर्ज दिया जाये. मौके पर माले नेता अशोक कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर नजमा खातून, लालमती देवी, जमीला खातून, मुन्नी खातून, कमला देवी, सहाना खातून, संगीता देवी, जरीना खातून, आशियाना खातून समेत सैकड़ों महिलाए मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है