कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
ठंड और कोहरे के बीच ट्रेनों के लेट होने का क्रम लगातार जारी है.
रक्सौल . ठंड और कोहरे के बीच ट्रेनों के लेट होने का क्रम लगातार जारी है. इसी क्रम में स्पीड के मामले में प्रीमियम ट्रेनों में शामिल अमृत भारत एक्सप्रेस लगातार लेट चल रही है. एक ही रैक से कई ट्रेनों का परिचालन होने के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हो रही है. रविवार को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रक्सौल से जाने वाली 15562 दरभंगा से गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस लगभग 17 घंटे की देरी से रक्सौल से प्रस्थान की. जबकि वापसी में रविवार को आने वाली 15561 नंबर की अमृत भारत एक्सप्रेस के लगभग 24 घंटे की देरी से पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी. इन सब के बीच मेहसी से रक्सौल 75214 सवारी गाड़ी 1 घंटा, 75229 दरभंगा से रक्सौल सवारी गाड़ी 4 घंटा 30 मिनट तथा 55587 रक्सौल-नरकटियागंज सवारी गाड़ी भी लगभग 5 घंटा 30 मिनट की देरी से रक्सौल से प्रस्थान की. कोहरें के कारण ट्रेनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
