ननिहाल गया था मालिक, घर में हो गई लाखों की चोरी

इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने घर के सामने की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By RANJEET THAKUR | January 11, 2026 9:58 PM

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव में बीती रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. गांव निवासी रमण कुमार सिंह अपना घर बंद कर ननिहाल गए हुए थे. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने घर के सामने की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे कीमती आभूषण, नकदी एवं अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि चोरों द्वारा सोने का गले का हार, मंगलसूत्र, झुमका, कान की बाली, हाथशंकर, चांदी का दो पायल, चार चांदी के सिक्के, एक मोबाइल फोन, करीब 50 हजार रुपये नकद, बर्तन तथा महत्वपूर्ण जमीनी कागजात की चोरी की गई है . इसके अलावा घर में लगा एलसीडी टीवी भी तोड़ दिया गया है. पीड़ित के अनुसार चोरी गए सभी सामानों की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.घटना के बाद ग्रामीणों की सतर्कता से एक आरोपी को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने आरोपी चिंटू कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 2,990 रुपये नकद बरामद किए हैं.इस संबंध में थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है