Motihari : एपीएचसी का द्वार का ताला तोड़ एक लाख की चोरी
जयसिंहपुर बहरूपिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चोरी की घटना हुई है.
तुरकौलिया. जयसिंहपुर बहरूपिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चोरी की घटना हुई है. मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो ऐसी समेत करीब एक लाख की सम्पति की चोरी हुई है. घटना गुरुवार की देर रात्रि की बताई जा रही है. घटना को लेकर सीएचओ रामजी लाल मलीक ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि कल शाम में ऐपीएचसी को बंद कर स्वास्थ्य कर्मी चले गए. सुबह में जब ग्रामीण अपने खेतों के तरफ जा रहे थे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना स्थानीय मुखिया विनोद सिंह को दिया. मुखिया ने घटना की सूचना तुरकौलिया थाना और सीएचओ को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और अस्पताल कर्मी घटना स्थल पर पहुचे. पुलिस ने घटना के बारे में स्थानीय लोगो से जानकारी जुटाया. सीएचओ ने बताया कि हॉस्पिटल से दो एसी, बीपी मशीन, गुलको मिटर, हीमोग्लोबिन मीटर, स्टेथोस्कोप मशीन चोरी हुई है. पुलिस आवेदन के आलोक में जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
