Motihari: दो दिन की प्रचंड गर्मी में खुली बिजली आपूर्ति की पोल
उमस भरी गर्मी ने बिजली आपूर्ति की पोल खोल दी है. लोड बढ़ते ही कही ब्रेक डाउन तो कहीं के फ्यूज उड़ रहे हैं.
Motihari:वरीय संवाददाता, मोतिहारी
शहरी क्षेत्र के उपकेंद्र में वर्तमान लोड 60 से 70 मेगावाट
मंजुराहा उपकेंद्र- 17 मेगावाटबेलिसराय उपकेंद्र- 19 मेगावाट
छतौनी उपकेंद्र- 17 मेगावाटजमला उपकेंद्र- 18 मेगावाट
चीनी मिल उपकेंद्र- 08 मेगावाटक्या कहते हैं अधिकारी
बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी में अचानक लोड बढ़ने के कारण समस्या बढ़ी है, जो समस्या थी उसे गुरुवार शाम तक दूर कर लिया गया है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की अगर किसी क्षेत्र में बिजली कटती है तो आपूर्ति बहाल होने के समय एक साथ घर के सभी स्वीच ऑन न करें. अगर ऑन करते है तो लोड बढ़ने के साथ बिजली ट्रिप होगी. बेलिसराय उपकेंद्र क्षेत्र से जुडे क्षेत्र में पूरी रात यही समस्या बनी रही. उन्होंने एसी लगाने वालों से एसी का कनेक्शन सही करने की बात कही और कहा कि प्राथमिकता के आधार पर एसी वाले लोड घरों की लोड क्षमता जांच की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
