Motihari: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, थाने के मंदिर में हुई शादी

कजराहां गांव निवासी प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर कौड़िया मोर में गुरुवार की संध्या पहुंच गया.जिसकी भनक लगते ही लड़की के परिजनों ने लड़के को बंधक बना लिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 16, 2025 10:19 PM

Motihari: मधुबन . थाना क्षेत्र के कजराहां गांव निवासी प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर कौड़िया मोर में गुरुवार की संध्या पहुंच गया.जिसकी भनक लगते ही लड़की के परिजनों ने लड़के को बंधक बना लिया.मामला लड़के घर वालों तक पहुंचा. बात नहीं तो शुक्रवार को मामला थाने तक पहुंचा.लड़की व लड़के थाने आया.जिसके बाद लड़के व लड़की पक्ष ग्रामीणों व सामाजिक पंचों ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया.जिसके बाद थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की पक्षों की रजामंदी से शादी करा दी.जिसके बाद लड़की को लड़के साथ विदा कर दिया गया. मौके पर सरपंच विमला देवी के पति दिनेश सिंह,वार्ड सदस्य अजय सहनी,दुर्गा सहनी,पाचू सहनी, पुरुषोत्तम सहनी,अर्जुन सहनी एवं वर-वधू पक्ष पुरूष व महिलाएं मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है