Motihari: जीवधारा से अपहृत व्यवसायी की पुत्री मठबनवारी से बरामद

जीवधारा से अपहृत एक व्यवसायी की पुत्री को पुलिस ने मठबनवारी से सकुशल बरामद कर लिया है.

By SN SATYARTHI | January 10, 2026 5:43 PM

Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के जीवधारा से अपहृत एक व्यवसायी की पुत्री को पुलिस ने मठबनवारी से सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में लड़की के पिता ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के व्यवसायी ने बताया कि वे पिछले करीब पांच वर्षों से अपने परिवार के साथ जीवधारा में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं. उनकी पुत्री शाम लगभग 7 बजे शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया. देर रात तक बेटी के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पिता के आवेदन पर पुलिस ने जीवधारा निवासी प्रेम राम, उमेश राम, उमेश राम की पत्नी और संदीप राम को नामजद आरोपी बनाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत लड़की को मठबनवारी से सुरक्षित बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है