Motihari : अंतरजिला चोर गिरोह के बदमाश सहित दो गिरफ्तार
बंजरिया. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक को साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के एक शातिर बदमाश सहित दो को गिरफ्तार किया है.
Motihari : बंजरिया. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक को साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के एक शातिर बदमाश साहित दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में छपरा जिला के दिघवाडा थाना के कनकपुर का कमलेश कुमार व पूर्वी चम्पारण जिले के रघुनाथपुर थाना के पिपर चौक का सचिन कुमार है. बदमाशों के पास से पुलिस हीरो स्प्लेंडर बाइक व दो स्मार्टफोन फोन बरामद किया है. बाइक को बदमाश नंबर प्लेट बदल चला रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार बंजरिया पुलिस गुरुवार दोपहर में बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान चैलाहां की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख बाईक घूमाकर भागने लगे, शक होने पर पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और बाईक का कागजात का मांग की. जिस पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जांच के क्रम में उक्त बाइक पूर्वी चम्पारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी का निकला. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कई खुलासा किया है, जिसे पुलिस गोपनीय रख अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एएसआई बालिस्टर यादव सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
