Motihari: केरल के युवक श्रीलंकाई नागरिक को बिहार में करा रहा था घुसपैठ,एसएसबी ने पकड़ा
रक्सौल स्थित भारतीय सीमा पर केरल के एक युवक ने श्रीलंकाई नागरिक को भारत में घुसपैठ कराना चाह रहा है.
Motihari: रक्सौल. रक्सौल स्थित भारतीय सीमा पर केरल के एक युवक ने श्रीलंकाई नागरिक को भारत में घुसपैठ कराना चाह रहा है. वह बहुत हद तक अपने मंशा में कामयाब भी हो गया था. लेकिन उसे पता नहीं था कि रक्सौल सीमा पर स्थित भारतीय एसएसबी जवान की आखें किसी चील से कम नहीं है. एसएसबी के जवानों ने केरल निवासी युवक कानोथ रसीद और श्रीलंकाई नागरिक हनीफ कच्ची मोहम्मद के संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उसे धर दबोचा. एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि ये दोनों कब से एक-दूसरे के संपर्क में थे. इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा है.एसएसएसबी के अधिकारी संजय पांडेय के अनुसार, पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को संबंधित थाने को सौंप दिया गया है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि हिरासत में लिए गए श्रीलंकाई नागरिक को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक श्रीलंकाई नागरिक और उसके भारतीय सहयोगी को हिरासत में लिया है. रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन और इमिग्रेशन विभाग की टीम ने संदिग्ध अवस्था में दोनों को उस वक्त रोका जब वह नेपाल की ओर से पैदल ही भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. पकड़े गए विदेशी नागरिक की पहचान हनीफ कच्ची मोहम्मद के रूप में हुई है. वह श्रीलंका का रहने वाला है. उसके साथ गिरफ्तार किया गया भारतीय सहयोगी कानोथ रसीद केरल राज्य का निवासी बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि श्रीलंकाई नागरिक के पास भारत में प्रवेश के लिए वैध वीजा नहीं था. इसके बावजूद वह सीमा पार करने का प्रयास कर रहा था. तलाशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीलंकाई नागरिक के पास से उसका पासपोर्ट, श्रीलंकाई पहचान पत्र, नेपाली मुद्रा, मोबाइल फोन और कैमरा सहित कई अन्य सामान बरामद हुआ है. फिलहाल विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां दोनों से गहन पूछताछ कर रही हैं. जांच का मुख्य केंद्र यह पता लगाना है कि श्रीलंकाई नागरिक के भारत में अवैध घुसपैठ के पीछे का असली मकसद क्या है. केरल निवासी युवक उसे भारत में क्यों ला रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
