Motihari: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत उमड़ा जनसैलाब

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के हरदीया पंचायत स्थित प्राची गम्हरिया राम जानकी मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MANOJ KUMAR GUPT | January 10, 2026 6:35 PM

Motihari: रक्सौल.सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के हरदीया पंचायत स्थित प्राची गम्हरिया राम जानकी मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उपस्थित जनसमूह के साथ सामूहिक ओम का जाप किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि आज से लगभग 1000 वर्ष पूर्व (सन् 1026) आक्रांता महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर हमारी आस्था को चोट पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया था. वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पर्व उन्हीं हजारों शिवभक्तों के बलिदान को नमन करने और अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का संकल्प है. मौके पर अशोक पाण्डेय, अजय पटेल, प्रदीप सर्राफ, राकेश कुशवाहा, शंभू दास, रिंकू पाण्डेय, दिलीप कुशवाहा, सुमन सिंह, विजय सिंह, सुबोध कुशवाहा, मोती बैठा, राजकिशोर ठाकुर, सुजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे. सांसद डॉ. संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सैकड़ों दीप जलाकर अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश दिया. अंत में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की समृद्धि और सांस्कृतिक सुरक्षा की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है