Motihari: सावधानी ही सुरक्षा है, बिजली मीटर अपडेट कराने के बहाने मोतिहारी के दंपति गवां दिए दो लाख
यदि आप बिजली मीटर अपडेट करा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कही आपका जीवन भर का जमां पूंजी एक पल में गायब न हो जाए.
Motihari: यदि आप बिजली मीटर अपडेट करा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कही आपका जीवन भर का जमां पूंजी एक पल में गायब न हो जाए. कुछ ऐसी ही घटना मोतिहारी के छतौनी के रहने वाले बसंत कुमार और उनकी पत्नी विभा कुमारी के साथ हुआ है. वे साइबर ठगों की मंशा को नहीं समझ पाये और उनके जाल में फंस कर दो लाख पांच हजार रुपये गवां बैठे. घटना को लेकर बसंत की पत्नी विभा कुमारी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि 29 दिसम्बर की सुबह करीब 11 बजे उनके पति के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने खूद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया. कहा कि आपका बिजली मीटर अपडेट करना है. वरना आपके घर की बिजली कट जायेगी. उसने मीटर अपडेट नाम एक ऐप व्हाट्सएप पर भेजा. उसके दबाव में आकर ऐप को इंस्टॉल कर लिया, उसके बाद उसने कंज्यूमर नम्बर आईडी मांगी और एक सौ रुपये रिचार्ज कराया. रिचार्ज के तुरंत बाद ही उसने कॉल काट दिया. उसके कॉल काटने के बाद मोबाइल में संदिग्ध गतिविधि शुरू हो गयी. उसके अगले दिन से ही क्रमवार में बड़ी-बड़ी राशि निकलनी शुरू हो गयी. उन्होंने आगे बताया है कि उनके तीन अकाउंट से पांच बार में दो लाख पांच हजार रुपये की निकासी हुई है. बसंत ने बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी दी.उसके बाद 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. फिर साइबर थाना में पहुंच आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
