Motihari: पांच हजार का इनामी कारोबारी लड्डू सहनी गिरफ्तार

भादा पंचायत के दामोवृत्ति गांव निवासी शराब के दर्जनों कांडों का वांछित अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार किया.

By AJIT KUMAR SINGH | January 10, 2026 6:32 PM

Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के दामोवृत्ति गांव निवासी शराब के दर्जनों कांडों का वांछित अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार किया. जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब व्यवसाय में संलिप्त 5,000 रुपये के इनामी आरोपी लड् साहनी पिता ललन साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भादा पंचायत के दामोंवृती गांव का निवासी बताया जाता है और लंबे समय से पुलिस की आंखों की किरकिरी बना हुआ था. प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि लड्डू सहनी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. शुक्रवार की शाम दरोगा अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया. आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत कांड संख्या 798/25, 723/25, 65/22, 132/22, 272/22 एवं 273/22 सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार लड्डू सहनी अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से अवैध शराब कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ पूरी होने के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है