Motihari: पटना में रक्सौल की बेटी अक्षरा गुप्ता का शानदार प्रदर्शन

रक्सौल की बेटी और बिहार अंडर-19 टीम की कप्तान, महज़ 14 वर्षीय अक्षरा गुप्ता ने एक बार फिर पटना में अपने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | January 10, 2026 6:27 PM

Motihari: रक्सौल . रक्सौल की बेटी और बिहार अंडर-19 टीम की कप्तान, महज़ 14 वर्षीय अक्षरा गुप्ता ने एक बार फिर पटना में अपने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. 5 मैचों में इस युवा प्रतिभा ने 361 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक और तीन बेहतरीन अर्धशतक शामिल हैं. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका औसत 72.2 रहा. सिर्फ 14 साल की उम्र में अक्षरा ऐसे मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रही हैं, जिनका सपना कई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में देखते हैं. उनका यह प्रदर्शन न केवल बिहार अंडर-19 टीम को मज़बूती देता है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट में एक उज्ज्वल भविष्य के उभरते सितारे की ओर भी इशारा करता है..अपनी बेहतरीन कप्तानी और शानदार फॉर्म के दम पर अक्षरा गुप्ता लगातार नए कीर्तिमान रच रही हैं और राज्य भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर रही हैं।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है