Motihari: वीरगंज बाइपास पर सड़क हादसे में युवक की मौत
नेपाल के सीमावर्ती वीरगंज स्थित परवानीपुर बाइपास पर शुक्रवार रात फोरक्लिफ्ट और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई.
Motihari: रक्सौल : नेपाल के सीमावर्ती वीरगंज स्थित परवानीपुर बाइपास पर शुक्रवार रात फोरक्लिफ्ट और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई. प्रदेश 2–03–023 प 71 नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल माल लोड करने में प्रयुक्त फोरक्लिफ्ट से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई. हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल वीरगंज–14 बहुअरी स्थित वीरगंज हेल्थकेयर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है. जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जबकि घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आम लोगों से वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
