गोविंदगंज(पूचं). पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थानाक्षेत्र के भेलानारी सरेह स्थित पॉवर हाउस के पीछे पोखरा से शुक्रवार की दोपहर दो किशोरियों का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. शव को देखने के लिए पोखरा के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. मृतक दोनों किशोरियां नवादा पंचायत के मननपुर तीनगछिया गांव के वार्ड न छह के शिवपूजन पासवान की पुत्री सुंदरम कुमारी (13)वर्ष व मदन महतो की पुत्री रेणु कुमारी(14) वर्ष थी. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी रवि कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले दोनों सहेली पशुओं के लिए चारा काटने भेलानारी सरेह में गई थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने किशोरियों की काफी खोजबीन किया. दूसरे दिन सरेह में फेंका गया चारा काटने वाला हंसुआ देख परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही थी. परिजन अपने सगे संबंधियों सहित अन्य कई जगहों से पूछताछ की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. शुक्रवार को सरेह में बकरी चराने गए ग्रामीणों ने पोखरा में शव को देख परिजनों को सूचना दी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना को ले मृतक किशोरियों के पिता ने थाना में आवेदन देकर पोखरा में डूबने से मौत होने की आशंका जताई है. इंस्पेक्टर श्री मिश्र ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा होने की बात बताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
