Motihari: एटीएम कार्ड बदल बदमाशों ने अकाउंट से उड़ाये एक लाख

शहर के बलुआ टाल मोहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल बदमाशों ने उसके बैंक अकाउंट से एक लाख रूपये गायब कर दिया.

Motihari: मोतिहारी . शहर के बलुआ टाल मोहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल बदमाशों ने उसके बैंक अकाउंट से एक लाख रूपये गायब कर दिया. घटना को लेकर अजीम अंसारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पंडित उगम पाण्डेय कॉलेज पास पीएनबी बैंक के एटीएम में बैलेंस चेक करने गया. पहले से खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने मदद के बहाने एटीएम लेकर रजनी नामक किसी व्यक्ति के एचडीएफसी बैंक का एटीएम थमा दिया. उसके बाद एटीएम से करीब एक लाख रूपये की निकासी कर ली. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चले कि अजीम अंसारी मूल रूप से अरेराज राजेपुर के रहने वाले है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMRESH KUMAR

AMRESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >