मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट मठिया गांव में बुधवार शाम ट्रक को कब्जे से मुक्त कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में तीन-चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. ग्रामीणों को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. हालांकि पुलिस हवाई फायरिंग की बात से साफ तौर पर इंकार कर रही है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि मामूली समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे सुलझा लिया गया. जानकारी के अनुसार, मधुबनीघाट के रहने वाले सब्जी के थोक विक्रेता दिलीप कुमार मिश्रा ने छत्तीसगढ से सब्जी मंगाया था. 18 जनवरी को ट्रक नम्बर बीआर06जीई-3538 से करीब 2.80 लाख की सब्जी मधुबनीघाट के लिए चली. राज न्यू इंडिया ट्रांसपोर्ट से चली सब्जी 19 जनवरी को मधुबनीघाट पहुंचाना था, लेकिन ट्रक 20 जनवरी की रात करीब ग्यारह बजे मधुबनीघाट पहुंचा. विलंब से ट्रक पहुंचने के कारण सब्जी खराब हो गया था. नुकसान की भरपाई के लिए ट्रक सहित चालक को दिलीप व उनके सहयोगियों ने बंधक बना लिया. कहा कि ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टर नुकसान का जबतक भरपाया नहीं कर देते तब तक ट्रक व चालक को नहीं छोड़ेंगे. सूचना पर डायल 112 की टीम मधुबनीघाट पहुंच चालक को बंधक मुक्त कराया, उसके बाद उसे थाना लेकर पहुंचे. बाद में पुलिस टीम बातचीत के माध्यम से हल निकाल ट्रक को लाने मधुबनीघाट पहुंची, जहां ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया. स्थिति काे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन-चार राउंट हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने हमले के एक आरोपी शिव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सब्जी नुकसान मामले में व्यवसायी दिलीप प्रसाद मिश्रा ने भी ट्रक चालक, उसके मालिक व ट्रांसपोर्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
