लापरवाही को ले चिरैया के एसआई निलंबत

ढाका थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में एसपी स्वर्ण प्रभात ने फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उस पर कार्रवाई का निर्देश थाना अध्यक्षों को दिया.

सिकरहना.ढाका थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में एसपी स्वर्ण प्रभात ने फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उस पर कार्रवाई का निर्देश थाना अध्यक्षों को दिया. जनता दरबार में चिरैया, ढाका व पचपकडी थाना से जुड़े कुल पंद्रह मामले आये थे जिनमें ज्यादातर भूमि विवाद व मारपीट के थे.फरियादी चिरैया थाना के मीरपुर निवासी निर्माला देवी के मामले की सुनवाई के दौरान दो महीने बीतने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर चिरैया थाना के एसआई व केश आईओ रामपुकार पासवान को निलंबित कर दिया तथा एसएचओ महेश कुमार को तीन दिन का मोहलत देते हुए गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्हें भी निलंबित करने की बातें कही. एसपी ने बताया कि 21 नवंबर को मारपीट की घटना में उक्त महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी. माथे में 36 टांके लगे थे.पूर्व में भी महिला शिकायत लेकर मेरे पास आई थी तो आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश आईओ को दिया था. आईओ को निलंबन के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जाएगी.एसपी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़ितों को न्याय हर हाल में मिलना चाहिए. ढाका थाना से जुड़े रंजीत साह कोर्ट डिग्री के बावजूद घर में ताला लगाने के मामले में केश दर्ज कर हिरासत में लेने व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला खोलवाने का निर्देश थाना अध्यक्ष को दिया. उमाशंकर कुमार ने अपनी फरियाद में बताया कि कोर्ट बंटवारा से जमीन मिला हैं बावजूद मेरे हिस्से की जमीन चाचा कब्जा कर रहे हैं.वही सानिया खातून ने सास, ससुर व पति पर मारने पीटने तथा दहेज में दो लाख रुपये मांगने और नहीं देने पर तलाक देने धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. जनसुनवाई के बाद जनता दरबार में आये सभी मामलों में एसपी ने एसएचओ को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.मौके पर डीएसपी उदयशंकर, ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय, पुनि धनंजय कुमार निर्दोष, कुंडवाचैनपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, पचपकडी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी सहित कई थानों के एसएचओ वगैरह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >