Motihari: डुमरियाघाट. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में हो गई. मृतक अमित कुमार सिंह उम्र 45 है, जो केसरिया थाना स्थित मठिया गांव के रहने वाले मोहन सिंह का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार सिंह मोतिहारी कोर्ट में कार्य करते थे. गुरुवार संध्या वे बाइक पर सवार होकर अपने घर से मोतिहारी जारहे थे. उसी दौरान सरोतर पहल के समीप गैस पाइप लाईन बिछा रही एक जेसीबी से उनके बाईक में टक्कर हो गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वही घटना की जांच की जारही है. बताया जाता है कि हादसे के बाद जेसीबी चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
