गणतंत्र दिवस दिवस पर प्रभारी मंत्री गांधी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस को ले जिले में तैयारी तेज कर दी गयी है. शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा लहराने की तैयारी चल रही है.

मोतिहारी. गणतंत्र दिवस को ले जिले में तैयारी तेज कर दी गयी है. शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा लहराने की तैयारी चल रही है. झंडोत्तोलन को ले टाइमलाइन जारी कर दिया गया है. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में 9 बजे होगा,जहां प्रभारी मंत्री विजय चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह सहित तमाम तरह की गतिविधियां बेहतर ढंग से हो और किसी तरह की समस्या न हो,इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गणतंत्र दिवस के दिन सुबह सात बजे से 11.45 बजे तक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्व स्थल पर तैनात रहेंगे और तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. गांधी संग्रहालय,प्रेक्षागृह भवन के मुख्य द्वार,समाहरणालय के मुख्य द्वार,ओवर ब्रिज,अस्पताल रोड,कचहरी चौक व गांधी बाल उद्यान के आस-पास दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की मौजूदगी रहेगी. नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो,इसका पूरा ख्याल रहेगा,समारोह के दौरान नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों जैसे-बस,ट्रक आदि के प्रवेश पर रोक रहेगा. सिर्फ छोटी वाहनें बाइपास से मोतिहारी शहर में प्रवेश कर सकेंगे.इस बाबत यातायात डीएसपी को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है और सख्ती से इसका पालन कराने को कहा गया है. कार्यक्रम स्थल के पास ड्रॉप गेट तक पड़ने वाले चौराहों व मुहानों पर सुरक्षा के जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. विधि-व्यवस्था बनी रहे,इसपर पूरा फोकस रहेगा और इसके लिए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. झंडोत्तोलन का टाइम लाइन स्थान समय गांधी मैदान 9.00 बजे पूर्वाहन समाहरणालय ———-9.45 ,, सदर अनुमंडल ——- 10.10 ,, नगर निगम—- 10.25 ,, गांधी संग्रहालय— 10.30 ,, जिला परिषद- —— 10.35 ,, एसपी कार्यालय—– 10.40 ,, पुलिस केन्द्र——— 10.50 ,, महादलित टोला——11.20 ,,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >