Motihari: नहर में डूबे दोनों युवकों का शव बाहर निकाला

तिरहुत बड़ी नहर में स्नान करने के दौरान डूबे दोनो युवकों के शव को सोमवार को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर निकाला.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 30, 2025 10:09 PM

Motihari: कल्याणपुर. तिरहुत बड़ी नहर में स्नान करने के दौरान डूबे दोनो युवकों के शव को सोमवार को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर निकाला.तिरहुत नहर से शव बाहर निकलते ही आस पास के लोग व परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. पकड़ी दीक्षित पंचायत के वार्ड संख्या- 7 के दोनो निवासी थे. दोनो बड़ी नहर में स्नान कर रहे थे, इस दौरान दोनो गहरे पानी में चले जिससे वे डूब गये. एक युवक उमेश कुंवर का 16 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है जो दसवीं का छात्र था. वह दो भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. माता मीरा देवी का रोते रोते दांत लग जाता था. बार बार बेहोश हो जाती थी.बड़ी नहर में डूबे वार्ड संख्या-7 निवासी स्वर्गीय मदन राय के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार मजदूरी करता था.माता मालती देवी पकड़ी दीक्षित के एक विद्यालय में पूर्व में रसोइया का काम करती थी.सुमित घर में कमाने वाला इकलौता पुत्र था. उसको दो बहनें हैं. सुमित की शादी इसी साल मई में पीपरा थाना क्षेत्र के परशुराम पुर में हुई थी.पति के मरने से पत्नी मनिषा व मां व बहनें रो रोकर बेहाल हो रहे थे. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया शव का पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया गया है.सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है