Motiharai: वज्रपात की चपेट में आने से किशोरी की मौत

गोंछी स्थित चंवर में बुधवार दोपहर वज्रपात से 17 वर्षीय अजमेरी खातून की मौत हो गई.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 21, 2025 10:07 PM

Motiharai:केसरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोंछी स्थित चंवर में बुधवार दोपहर वज्रपात से 17 वर्षीय अजमेरी खातून की मौत हो गई. किशोरी अपने गाय के बछड़े को लाने गई थी. तभी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई. अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में अजमेरी आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में मौजूद बछड़ा भी मार गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ पुनम मिश्रा ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. कागजी कार्रवाई के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.

ट्रेन से कटकर युवती की हुई मौत

पीपराकोठी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर स्थित जीवधारा एवं बंगरी के बीच मधुछापरा गांव के समीप एक युवती का ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना बुधवार की है. जबकि युवती मुर्दाचक गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही 63311 डेमो ट्रेन के चपेट में उक्त युवती आ गई और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

स्कूल का पंखा चोरी करते रंगेहाथ युवक धराया

सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बहलोलपुर में मंगलवार की रात क्लास रूम में घुस कर पंखे की चोरी करने का प्रयास करते रंगे हाथ एक युवक को स्कूल के रात्रि प्रहरी ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया आरोपी चंदन कुमार बहलोलपुर गांव का ही रहने वाला है. मामले में रात्रि प्रहरी शमीम अख्तर के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है