Motihari: छात्रों ने सीखा आपात स्थिति में सुरक्षित रहने का तरीका

हरपुर स्थित निकेतन पब्लिक स्कूल में बुधवार को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 7, 2025 10:14 PM

Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के हरपुर स्थित निकेतन पब्लिक स्कूल में बुधवार को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस दौरान छात्रों को आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई. सायरन बजते ही सभी विद्यार्थियों ने ब्लैकआउट प्रक्रिया का पालन किया. उन्होंने बिजली के उपकरण बंद कर दिए और शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ गए. विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया कि आपात स्थिति में भगदड़ नहीं मचानी चाहिए. साथ ही माचिस, टॉर्च और धूम्रपान से भी बचना चाहिए. शिक्षकों ने छात्रों को समझाया कि आपदा के समय धैर्य, अनुशासन और सूझबूझ सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. विद्यालय ने मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया. विद्यालय के निदेशक शम्भू शरण प्रसाद ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से बच्चों में आपदा के समय सजगता और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है