Motihari: एसपी ने साइबर थाना पहुंच की दो घंटे तक समीक्षा

शहर के अलग-अलग जगहों पर पकड़े गये अंतर्राज्जीय साइबर गिरोह के बदमाशों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व पासबुक की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 19, 2025 10:34 PM

Motihari: मोतिहारी . शहर के अलग-अलग जगहों पर पकड़े गये अंतर्राज्जीय साइबर गिरोह के बदमाशों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व पासबुक की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साइबर टीम को जांच में यह पता चला है कि बदमाशों के पास से जब्त 16 में एक पासबुक पर देश के विभिन्न आठ राज्यों में कम्पलेन है. उक्त अकाउंट नम्बर को साइबर फ्रॉड के करोड़ों रूपये के ट्राजेक्शन में इस्तेमाल किया गया है. अकाउंट होल्डर कौन है, कहां का रहने वाला है, पुलिस इस संबंध में जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि उक्त संदिग्ध बैंक अकाउंट पर तामलिनाडू, छत्तिसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार व यूपी सहित अन्य राज्यों में कम्पलेन हुआ है. अकाउंट होल्डर मोतिहारी का रहने वाला है. चांदमारी एसबीआई ब्रांच में उकत अकाउंट है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाकि अन्य पासबुक की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. बुधवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने साइबर थाना पहुंच मामले की समीक्षा की. उन्होंने अनुसंधानकर्ता व अन्य पुलिस पदाधिकारियों से अबतक के अनुसंधान के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने जब्त सभी मोबाइल का सीडीआर निकालने, उसमें अंकित एक-एक मोबाइल नम्बर के धारकों की पहचान करने के साथ, जब्त किये गये लैपटॉप व टैब की भी सुक्ष्मता से जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया. कहा कि गिरोह से जुड़े एक-एक बदमाशों को बेनबाक करे.इस गिरोह से जुड़े एक भी साइबर बदमाश बचना नहीं चाहिए.चिन्हिंत बदमाश जो फरार है, उनकी गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया. साथ ही साइबर बदमाशों की सम्पत्ति का भी आकलन कर उसे जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया.

साइबर गिरोह का हैंडलर इनामी आयुष है पुलिस कर्मी का पुत्र

साइबर गिरोह का हैंडलर 20 हजार का इनामी बदमाश आयुष के पिता पुलिस कर्मी है. वह मूल रूप से पश्चिमी चम्पारण का रहने वाला है. बंजरिया के अम्बिका नगर नहर रोड में उसका मकान है. बताया जाता है कि आयुष अपने रिश्तेदारी के भाई यश व अंश के साथ दिल्ली मे रहता है. वहीं से साइबर क्राइम कर गिरोह के बदमाशों के माध्यम से विभिन्न अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर निकासी करवाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है