Motihari: एसपी ने की जांच, हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश

बंजरिया गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विंदुवार जांच करके कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 14, 2025 9:59 PM

Motihari: मधुबन. गैराज संचालक मो.सुभान हत्याकांड की जांच के लिये एसपी स्वर्ण प्रभात शुक्रवार रात बंजरिया गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विंदुवार जांच करके कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया.एसपी पहले मधुबन थाना पहुंचे.इस दौरान घटना के बाद अबतक हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों से जानकारी ली.फिर घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच के उपरांत थानाध्यक्ष को बिंदुवार जांच को लेकर दिशा निर्देश दिया. हत्या के पीछे की मुख्य वजह जानने में जुटी पुलिस,तीन विंदुओं पर जांच: सुभान हत्याकांड में पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है.पुलिस घटना की पहली वजह गैराज चलाने के साथ सुभान के द्वारा वाहनों की खरीद-बिक्री के नेक्सस समझने की कोशिश कर रही है.सुभान ट्रैक्टर की खरीद बिक्री में सक्रिय था.दूसरे लोगों से कम दामों पर ट्रैक्टर खरीदकर बेचता था.धीरे इसका यह कारोबार काफी फैल गया था.जिसमें किसी अपराधी से दुश्मनी कहीं सुभान को भारी तो नहीं पड़ गया है.पुलिस मृतक सुभान के मोबाइल घटना वाले दिन 3 बजे लेकर घटना को अंजाम दिये जाने के समय तक आ रहे फोन कॉल्स की जांच कर रही है.पुलिस उसके साढू के पुत्र फैयाज को लेकर पर जांच कर रही है.पुलिस सुभान व फैयाज के मोबाइल नम्बर कातिल व साजिश कर्ता तक पहुंचने की कवायद कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है