Motihari: समय के साथ सोशल मीडिया संचार का एक बड़ा माध्यम: राधामोहन
भाजपा जिला पार्टी कार्यालय चंद्रहिया में शनिवाार को साेशल मीडिया की एक कार्यशाला का आयोजन हुआ.
Motihari: मोतिहारी . भाजपा जिला पार्टी कार्यालय चंद्रहिया में शनिवाार को साेशल मीडिया की एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिला संयोजग पंकज सिन्हा ने किया. कार्यशाल को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि समय के साथ सोशल मीडिया संचार का एक बड़ा माध्यम बन गया है. सोशल मीडिया के उपयोग से लोगों के जुड़ने और संवाद करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है. सोशल मीडिया संवाद, सहयोग और जानकारी झासा करने का एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसका विस्तार असीमित है. कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए यह माध्यम काफी उपयोगी है. आम जनता के बीच अपनी विचारधारा और कार्यों को व्यापक स्तर पर पहुचांने के लिए सोशल मीडिया काफी उपयोगी है. हमारी पार्टी ने इस सशक्त माध्यम के साथ अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर खास ध्यान दिया है. लगातार इसके उपयोग के लिए प्रशिक्षित भी किया है. इस लिए कार्यकर्ता को विशेष तौर पर यह कहना चाहता हूं कि सोशल मीडिया का उपयोग मनोरंजन मात्र के लिए नहीं, बल्कि अपनी विचारधारा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी मिशन को गति और आयान देने के लिए करे. कार्यशाला में विशेष तौर पर पधारे सोशल मीडिया के मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया नागरिकों को सीधे संवाद कर करने का एक जरूरी माध्यम है. इसका सकारात्मक उपयोग आपके किये गये कार्यों काा अपेक्षित परिणाम दिलवा सकता है. चुनाव के समय मतदाताओं को लामबंद करने के साथ पूरे माहौल को बदलने और प्रभावित करने में सोशल मीडिया एक धारदार उपकरण साबित हो सकता है. मौके पर सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक सोमेश पांडेय, क्षेत्रीय प्रभारी सत्य प्रकाश भास्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना सहित बड़ी संख्या में मोतिहारी संगठन जिला के सभी मंडलों के सोशल मीडिया के दायित्वधारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज और मंच संचालक आईटी सेल के जिला संयोजक ऋषभ झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
