Smuggling: नेपाल बॉर्डर पर हो रही प्रतिबंधित ड्रग की तस्करी, साधु के वेश में आवाजाही कर रहे तस्कर

Smuggling: नेपाल पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से लाई जा रही नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित 6272 एंपुल इंजेक्शन के साथ दो भारतीय नागरिक तथा दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है.

By Ashish Jha | December 25, 2025 11:32 AM

Smuggling: मोतिहारी. पड़ोसी देश नेपाल की बिहार से लगी सीमा पर तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आये दिन सीमावर्ती जिलों से तस्करों की गिरफ्तारी की सूचना आती रहती है. एक ओर जहां नेपाल में प्रतिबंधित एंपुल इंजेक्शन की भारत से नेपाल में तस्करी हो रही है, वहीं दूसरी ओर नेपाल के गांजा तस्कर साधु के वेश में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. ताजा मामला नेपाल के नवल-परासी जिला का है. नेपाल पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से लाई जा रही नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित 6272 एंपुल इंजेक्शन के साथ दो भारतीय नागरिक तथा दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है.

संयुक्त टीम गठित कर हुई कार्रवाई

जिला पुलिस कार्यालय नवल-परासी के सूचना अधिकारी इंस्पेक्टर सोमदास ढकाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तस्करों द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स की बड़ी खेप लाया जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही नेपाल पुलिस तथा ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम गठित कर भारतीय सीमा के तरफ से आने वाले दो रास्तों पर निगरानी के लिए लगाया गया. रामग्राम नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 पंचगावा में भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से आ रही एक नेपाली प्लेट की मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स डायजेपाम, फेर्नागन तथा बुप्रेनोफिर्न का 100 एमएल का 1789 एंपुल बरामद किया गया.

यूपी नंबर की बाइक से मिली ड्रग की बड़ी खेप

इसी प्रकार पाल्हीनंदन गांव पालिका के वार्ड नंबर चार लोकपुरवा में निगरानी के लिए लगाई गयी टीम के द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से आ रही एक भारतीय नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल यूपी 56 बीई 5537 को जांच के लिए रोका गया. जिस पर सवार उत्तर प्रदेश महराजगंज जिला के ठुठीबारी निवासी इरशाद अली तथा नवी रसूल अंसारी के पास से डायजेपाम 1449 एंपुल, फेर्नागन 1498 एंपुल तथा बुप्रेनोफिर्न 1491 एंपुल के साथ ही 40 हजार रुपया भी बरामद किया गया. दोनों जगह पर की गयी कार्रवाई में बरामद डायजेपाम का 2087 एंपुल, फेर्नागन 2091 एंपुल तथा बुप्रेनोफिर्न 2094 एंपुल के साथ ही दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर चारों अपराधियों से बरामद ड्रग्स तथा इसमें शामिल उनके अन्य साथियों के बारे में छानबीन की जा रही है.

गांजा के साथ साधु वेशधारी तस्कर गिरफ्तार

इसी प्रकार, भारतीय सीमा पर 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) अठमोहान कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना पर जाल बिछाया था कि साधु के वेश में नेपाल से भारत आने के क्रम में एक तस्कर आठ किग्रा गांजा के साथ एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ गया. अठमोहन कैम्प के कंपनी कमांडर विजय कुमार असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जवानों द्वारा तस्कर को हिरासत में लेने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को सूचना देने के बाद पुलिस के साथ एक टीम गठित करके तस्कर को पकड़ने के लिए सीमा स्तंभ संख्या 359/11 के समीप नाका लगाया गया. जहां रात्री के साढ़े नौ बजे नेपाल से भारत आते एक स्प्लेंडर बाइक को देखते ही टीम सतर्क हो गई और ज्योंहि बाइक नाका टीम के पास पहुंची एसएसबी के जवान ने बिजवनी निवासी 51 वर्षीय साधु नरेश दास पिता जादो लाल यादव को धर दबोचा गया. तलाशी में बाइक पर 4 किलो का दो पैकेट यानि कुल आठ किलो गांजा बरामद किया गया.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश