Motihari: संजय बने प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के प्रखंड अध्यक्ष
प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के लिए संजय कुमार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
Motihari: रक्सौल. प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के लिए संजय कुमार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए है. भेलाही निवासी श्री कुमार, व्यापार मंडल का अध्यक्ष होने के साथ-साथ सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ जयप्रकाश ने बताया कि बीते दिनों हुए नामांकन में उक्त पद के लिए मात्र एक आवेदन संजय कुमार का प्राप्त हुआ था. जिनको निर्विरोध निर्वाचित करते हुए उनको प्रमाण पत्र दिया गया हैं. इधर, संजय को निर्विरोध निर्वाचित होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने बधाईयां दी है. बधाई देने वालों में पूर्व विधायक डा. अजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल, पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह, हिरालाल शर्मा, अरूण कुमार सिंह, पूर्णिमा भारती, विनय पटेल, मंटन पटेल, दिपक सिंह, वीर शमशेर पटेल सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
