Motihari: पताही थाना के अपर थानाध्यक्ष रिश्वत मामले निलंबित
पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार का जमीनी विवाद में एक पक्ष को लाभ देने को लेकर रुपये लेन देन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी ने निलंबित कर दिया है.
Motihari: पताही. स्थानीय थाना के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार का जमीनी विवाद में एक पक्ष को लाभ देने को लेकर रुपये लेन देन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मामले में पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन को वायरल ऑडियो की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रूपनी गांव में दो लोगो मे जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय में चल रहे टाइटिल सूट के जमीन को लेकर वर्ष 2024 में रवि रंजन कुमार एवं रंजीत साह के बीच मार पीट की घटना को लेकर थाना में कांड संख्या 157/24 एवं 158/24 दर्ज हुआ था. दोनों केश के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार थे. इनके द्वारा दोनो कांड का जांच किया जा रहा था. पंकज कुमार द्वारा कांड संख्या 157 के मुदालह टुनटुन कुमार से कांड में लाभ देने को मोबाइल पर रकम की मांग की गई, जिसे टुनटुन ने रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसकी जानकारी एसपी को मिलते ही एसपी ने करवाई करते हुए पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है.पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि वायरल ऑडियो मामले में दारोगा पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है. वहीं वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है. इसके पूर्व भी फेनहारा में निलंबित हुए थे दारोगा फेनहारा थाना में पदस्थापन के दौरान एक दारोगा के साथ हुए विवाद मामले में निलंबित हुये थे. मामले में एसपी द्वारा डीएसपी के रिपोर्ट पर दारोगा पंकज को निलंबित कर दिया था.पिपराकोठी थानाध्यक्ष एवं तत्कालीन केश के आईओ को इसी कांड में लापरवाही को पूर्व में डीआइजी ने किया था निलंबित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
